बीकानेर में हाईवे पर टैक्सी-कार भिड़ी, 2 की मौत; 3 घायल

बीकानेर। जयपुर-जोधपुर बाईपास पर गणेशम रिसॉर्ट के सामने शनिवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। सुबह करीब 4 बजे एक टैक्सी और कार की जोरदार भिड़ंत में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
राहगीरों ने घायलों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन की सहायता से हटवाकर यातायात सुचारू कराया।
रेसॉर्ट से निकलते ही हुई टक्कर
जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना प्रभारी सुरेंद्र पचार ने बताया कि गणेशम् रिसॉर्ट से एक कार हाईवे पर निकल रही थी, तभी तेज रफ्तार टैक्सी उससे टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि वाहनों के परखच्चे उड़ गए।
कार में चार लोग सवार थे। हादसे में ज्योति (पत्नी राकेश) और विजय कुमार (पुत्र मदन लाल), निवासी रथखाना, की मौत हो गई। तीन अन्य गंभीर घायलों का ट्रोमा सेंटर के रेड एरिया में इलाज चल रहा है।
शव पोस्टमार्टम के बाद सौंपे जाएंगे
पुलिस ने मृतकों के शवों को मोर्च्यूरी में रखवाया है। पोस्टमार्टम के बाद उन्हें परिजनों को सौंपा जाएगा।
