स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने की फायरिंग, 21 वर्षीय युवक की हत्या

बहरोड़, । क्षेत्र के भगवाड़ी गांव में सोमवार देर रात स्कॉर्पियो सवार दो बदमाशों ने तीन अलग-अलग स्थानों पर अंधाधुंध फायरिंग की। इस घटना में हरियाणा के मांदी (नारनौल) निवासी 21 वर्षीय लोकेश यादव की गोली लगने से मौत हो गई। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में तनाव और भय का माहौल बन गया।

जानकारी के अनुसार, लोकेश यादव अपने साथी देवांश के साथ रिश्तेदारी में आयोजित कुआं पूजन कार्यक्रम में शामिल होने आया था। इसी दौरान भगवाड़ी निवासी सोनू शर्मा और उसका साला गौरव शर्मा स्कॉर्पियो में पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए उत्पात मचाने लगे।

लोकेश और स्थानीय निवासी सुनील ने उन्हें शांत करने का प्रयास किया, लेकिन विवाद बढ़ गया। इसी बीच सोनू शर्मा ने बंदूक निकालकर लोकेश के सीने में गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल लोकेश को तुरंत बहरोड़ जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।

घटना के बाद बदमाशों का दुस्साहस जारी रहा। उन्होंने गांव के संजय यादव और दिनेश शर्मा के घरों पर भी अंधाधुंध फायरिंग की। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मुख्य आरोपी सोनू शर्मा ने अपने चाचा के घर जाकर कहा कि “मैं अभी एक की हत्या करके आ रहा हूं और दो-चार को और मारूंगा। कोर्ट से सजा तो उतनी ही मिलेगी, चाहे एक मर्डर करो या चार।” इसके बाद उन्होंने घरों में तोड़फोड़ की और हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए।

पुलिस ने घटना के बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।

Next Story