दिल्ली से खाटू श्यामजी और सालासर बालाजी तक सीधी हेलिकॉप्टर सेवा 23 से , सिर्फ 6.5 घंटे में दर्शन कर लौट सकेंगे श्रद्धालु

नई दिल्ली। खाटू श्यामजी और सालासर बालाजी के भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी है। दिल्ली से अब सीधे इन दोनों धार्मिक स्थलों तक हेलिकॉप्टर सेवा शुरू होने जा रही है। यह सेवा 23 अगस्त से शुरू होगी और इसका
सिर्फ 6.5 घंटे में पूरी होगी यात्रा
अब तक दिल्ली से इन दोनों स्थलों तक सड़क मार्ग से यात्रा करने में 16 से 24 घंटे लग जाते थे। लेकिन नई हेलिकॉप्टर सेवा के जरिए श्रद्धालु केवल 6 घंटे 30 मिनट में दोनों मंदिरों के दर्शन कर वापस दिल्ली लौट पाएंगे।
कंपनी के प्रबंध निदेशक अभिनव सहाय ने कहा—
“हमारा उद्देश्य भक्तों को सुरक्षित, आरामदायक और समय बचाने वाली यात्रा सुविधा देना है।”
🛫 रोहिणी हेलीपोर्ट से होगी उड़ान
पहली उड़ान: 23 अगस्त, सुबह 9:30 बजे
मार्ग: दिल्ली → खाटू श्यामजी → सालासर बालाजी → दिल्ली
दूरी: करीब 700 किलोमीटर
समय: 6.5 घंटे (उड़ान + दर्शन + विश्राम + प्रसाद)
💰 टिकट और विशेष सुविधाएं
किराया: प्रति यात्री ₹95,000
पैकेज में शामिल सुविधाएं:
हेलीपैड से मंदिर तक पिक-अप और ड्रॉप
दर्शन से पहले होटल में तरोताजा होने की व्यवस्था
सात्विक भोजन
दोनों स्थलों पर VIP दर्शन
मंदिर का प्रसादकंपनी का दावा है कि इस सेवा से श्रद्धालुओं को यात्रा की थकान और भीड़भाड़ की परेशानी से पूरी तरह राहत मिलेगी।
