जिला उद्योग केन्द्र के वरिष्ठ सहायक 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

X
By - vijay |1 Jan 2026 4:10 PM IST
जयपुर, । राजस्थान के सवाईमाधोपुर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने जिला उद्योग केन्द्र के वरिष्ठ सहायक सूर्यप्रकाश नामा को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया।
एसीबी के महानिदेशक गोविंद गुप्ता ने बताया कि शिकायतकर्ता ने एसीबी चौकी सवाईमाधोपुर को सूचना दी कि उसके पिता और भाईयों के नाम जिला उद्योग केन्द्र सवाईमाधोपुर से डॉ. भीमराव अंबेडकर दलित प्रोत्साहन योजना के तहत तीन दुकानों की सब्सिडी और ब्याज अनुदान राशि दिलाने के एवज में रिश्वत की मांग की जा रही थी।
शिकायत के आधार पर एसीबी ने जांच शुरू की और वरिष्ठ सहायक सूर्यप्रकाश नामा को 25 हजार रुपए लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। एसीबी ने मामला दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।
Next Story
