कोटा: 25 पैसे के इनामी हिस्ट्रीशीटर के अवैध साम्राज्य पर चला बुलडोजर, दो मकान ध्वस्त

कोटा। सांगोद थाना क्षेत्र के अमृतखेड़ी गांव में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात हिस्ट्रीशीटर आदिल मिर्जा के दो मकानों को जमींदोज कर दिया। पुलिस पर दो बार फायरिंग कर चुके इस अपराधी पर कोटा पुलिस ने इनाम घोषित कर रखा था और इसके खिलाफ कुल 34 गंभीर मामले दर्ज हैं।
सरकारी जमीन पर किया था अवैध निर्माण
नगर पालिका सांगोद और पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई अमृतखेड़ी गांव में की। हिस्ट्रीशीटर ने बावड़ी श्रेणी की सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर एक आलीशान दो मंजिला मकान और दूसरी जगह दो कमरों का मकान बना रखा था। बुलडोजर की मदद से इन दोनों अवैध निर्माणों को ढहा दिया गया। इसके अलावा, प्रशासन ने करीब साढ़े तीन बीघा सरकारी जमीन को भी हिस्ट्रीशीटर के कब्जे से मुक्त कराया है।
भारी पुलिस जाब्ते के बीच कार्रवाई
ग्रामीण एसपी सुजीत शंकर के अनुसार, रविवार सुबह 9 बजे ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू हुई जो दोपहर ढाई बजे तक चली। इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर 100 से अधिक पुलिस के जवान और अधिकारी मौके पर तैनात रहे। गौरतलब है कि आदिल मिर्जा पर ग्रामीण पुलिस ने 25 पैसे का प्रतीकात्मक इनाम रखा था, जबकि कोटा शहर पुलिस ने उस पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया हुआ है।
अपराध जगत और प्रशासन की हर बड़ी अपडेट और सुरक्षा व्यवस्था की जमीनी हकीकत जानने के लिए जुड़े रहें भीलवाड़ा हलचल के साथ। समाचार भेजें 9829041455 पर
