डेंगू से युवती की मौत, 27 दिन पहले हुई थी शादी

बीकानेर जिले के छतरगढ़ शहर में 19 वर्षीय एक युवती की डेंगू से मृत्यु हो गई। उसकी शादी सिर्फ 27 दिन पहले हुई थी। छतरगढ़ थाना पुलिस के मुताबिक छतरगढ़ निवासी चुन्नीलाल की पत्नी पूजा सोनी (19) की शादी 27 दिन पहले हुई थी और शादी के कुछ दिन बाद ही उसे बुखार हो गया। उसका छतरगढ़ में ही इलाज करवाया गया, लेकिन हालत में सुधार नहीं हुआ। इसी दौरान उसे डेंगू हो गया। यह पता चलने पर ससुराल वाले उसे इलाज के लिए विगत दिवस बीकानेर के पीबीएम हॉस्पिटल के लिए लेकर जा रहे थे, लेकिन वह रास्ते में ही दम तोड़ गई। उसके पिता गोपालदास सोनी (51) निवासी पाबु बारी क्षेत्र थाना नया शहर द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज की गई है। पुलिस ने पूजा की लाश पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिवार वालों के सुपुर्द कर दी। उसकी मौत के कारण की जांच छत्तरगढ़ के उपखंड अधिकारी पवन कुमार द्वारा की जा रही है।
