एसपी शर्मा बने हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश, 27 को लेंगे शपथ

X
By - bhilwara halchal |26 Sept 2025 4:07 PM IST
भारत सरकार के विधि मंत्रालय ने जस्टिस संजीव प्रकाश शर्मा को राजस्थान हाईकोर्ट का कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया है। यह नियुक्ति 27 सितंबर 2025 से प्रभावी होगी। वर्तमान मुख्य न्यायाधीश जस्टिस केआर श्रीराम के 27 सितंबर को सेवानिवृत्त होने के बाद जस्टिस शर्मा यह महत्वपूर्ण दायित्व संभालेंगे।
खास बात यह है कि 27 सितंबर को ही जस्टिस शर्मा का जन्मदिन भी है। इसी दिन वे अपने गृह नगर जयपुर में इस पद की शपथ लेंगे।
जस्टिस संजीव प्रकाश शर्मा का जन्म 27 सितंबर 1964 को जयपुर में हुआ था। उन्होंने 1987 में राजस्थान विश्वविद्यालय से एलएलबी की डिग्री हासिल करने के बाद 30 मई 1987 को राजस्थान हाईकोर्ट में वकालत शुरू की। अपनी वकालत के दौरान उन्होंने संवैधानिक, सर्विस, वाणिज्यिक, श्रम, आपराधिक और आर्बिट्रेशन जैसे विविध क्षेत्रों में प्रैक्टिस की।
Next Story
