रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी!: अब मोबाइल ऐप से टिकट बुक करने पर मिलेगी 3% की छूट, कैशलेस को बढ़ावा

भीलवाड़ा/कोटा। भारतीय रेलवे ने डिजिटल इंडिया और कैशलेस ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने के लिए यात्रियों को एक बड़ा तोहफा दिया है। पश्चिम मध्य रेल (WCR) के तीनों मंडलों के यात्रियों को अब रेलवन ऐप (RailOne App) के जरिए अनारक्षित (General) टिकट बुक करने पर 3 प्रतिशत की सीधी छूट मिलेगी।
आज से लागू हुई सुविधा, 6 महीने तक मिलेगा लाभ
रेलवे प्रशासन के अनुसार, यह विशेष छूट 14 जनवरी 2026 से 14 जुलाई 2026 तक प्रायोगिक आधार पर लागू रहेगी। इसका उद्देश्य टिकट काउंटरों पर लगने वाली लंबी कतारों को कम करना और यात्रियों को मोबाइल बुकिंग के प्रति प्रोत्साहित करना है।
आर-वॉलेट की बाध्यता खत्म, सभी डिजिटल पेमेंट पर डिस्काउंट
पहले इस तरह की छूट केवल रेलवे के 'आर-वॉलेट' (R-Wallet) से भुगतान करने पर ही मिलती थी, जिससे कई यात्रियों को परेशानी होती थी। लेकिन अब नियमों को आसान बना दिया गया है। यात्री अब निम्नलिखित किसी भी माध्यम से भुगतान कर 3% की छूट पा सकते हैं:
UPI (PhonePe, Google Pay, Paytm, आदि)
डेबिट कार्ड (Debit Card)
क्रेडिट कार्ड (Credit Card)
नेट बैंकिंग (Net Banking)
कैसे उठाएं लाभ?
यात्रियों को अपने स्मार्टफोन में RailOne App डाउनलोड करना होगा। ऐप के माध्यम से प्लेटफॉर्म टिकट, मासिक पास (MST) और जनरल टिकट बुक करते समय जैसे ही आप डिजिटल भुगतान का विकल्प चुनेंगे, कुल किराये में से 3 प्रतिशत की राशि अपने आप कम हो जाएगी।
राय: रेलवे का यह कदम न केवल यात्रियों का पैसा बचाएगा, बल्कि समय की भी भारी बचत करेगा। अब स्टेशन पहुंचकर लाइन में लगने की झंझट से मुक्ति मिलेगी।
रेलवे और परिवहन से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट के लिए देखते रहें "भीलवाड़ा हलचल"।
