उदयपुर: वीरभूमि एक्सप्रेस पर पथराव, दो महिलाओं समेत 3 यात्री घायल; खिड़कियों के कांच टूटे

उदयपुर: वीरभूमि एक्सप्रेस पर पथराव, दो महिलाओं समेत 3 यात्री घायल; खिड़कियों के कांच टूटे
X


​उदयपुर ।

​अहमदाबाद (असावरा) से इंदौर की ओर जा रही 19316 वीरभूमि एक्सप्रेस पर उदयपुर के पास असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया। यह घटना 13 जनवरी की शाम जयसमंद और जावर माइंस रेलवे स्टेशन के बीच सरसिया फाटक के पास हुई। गुरुवार को इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है।

​कोच के कांच टूटे, सीट पर गिरे पत्थर

​प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रेन शाम 6:33 बजे जयसमंद से रवाना हुई थी। चलती ट्रेन पर अचानक हुए पथराव से जनरल कोच की खिड़कियों के कांच चकनाचूर हो गए। कोच के भीतर तक पत्थर आने से दो महिलाओं सहित तीन यात्री घायल हो गए। ट्रेन के भीतर कांच के टुकड़े और पत्थर बिखरे देख यात्रियों में दहशत फैल गई।

​RPF की कार्रवाई: दो नाबालिग डिटेन

​सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने मोर्चा संभाला। आरपीएफ इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि:

​मुखबिर की सूचना पर 14 वर्षीय दो नाबालिगों को डिटेन किया गया है।

​आरोपियों को बाल न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उन्हें बाल सुधार गृह भेजने के आदेश हुए हैं।

​मामले में रेल अधिनियम की धारा 153 और 147 के तहत केस दर्ज किया गया है।

​घायलों का रेलवे द्वारा प्राथमिक उपचार करवाया गया है। वीडियो में यात्रियों ने अपनी चोटें दिखाते हुए रेलवे ट्रैक के किनारे से पत्थर फेंकने वाले युवकों के बारे में जानकारी दी।

​भीलवाड़ा हलचल: रेल यात्रा और सुरक्षा से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए जुड़े रहें।

Next Story