सड़क हादसा-ट्रक में एसयूवी घुसी, 3 की मौत, 2 घायल

श्रीगंगानगर जिले में बुधवार अलसुबह सूरतगढ़-अनूपगढ़ स्टेट हाईवे 94 पर गांव 5 जीबी पुलिया के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया. हाईवे पर ट्रक में पीछे से एक तेज रफ्तार एसयूवी कार घुस गई. दुर्घटना में एसयूवी के परखच्चे उड़ गए वहीं एसयूवी सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. एसयूवी सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा जिस जगह पर हुआ वहां पर एक खतरनाक मोड़ भी था
अनुमान है कि मोड़ पर ट्रक की रफ्तार धीमी हुई और पीछे से आ रही एसयूवी की रफ्तार कम नहीं हो पाई जिसके चलते कार ट्रक में घुस गई. हादसे में कार सवार तीन युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को तत्काल एम्बुलेंस के जरिए श्रीगंगानगर जिले के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
एसयूवी की ट्रक से भिड़ंत इतनी भीषण थी कि कार में फंसे लोगों के शवों को बाहर निकालने के लिए पुलिस को एसयूवी काटनी पड़ी.कार सवार दो घायलों को भी बाहर निकालकर एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया. दोनों घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है.
मृतकों और घायलों की पहचान
मृतकों की पहचान सुरेंद्र, नरेश कुमार और कालूराम के रूप में हुई है जो गांव 2 पीजीएम अनूपगढ़ के निवासी थे. घायल सुखदेव सिंह और जगदीश को इलाज के लिए श्रीगंगानगर अस्पताल रेफर किया गया है. सभी की उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच बताई जा रही है.दो शव सूरतगढ़ में रखवाए गए हैं जबकि एक मृतक का शव जैतसर मोर्चरी में रखा गया है.
