श्रीगंगानगर में 30 हजार नशीले कैप्सूल बरामद, युवक गिरफ्तार

श्रीगंगानगर में 30 हजार नशीले कैप्सूल बरामद, युवक गिरफ्तार
X


श्रीगंगानगर। सदर थाना क्षेत्र में पुलिस ने नशीले कैप्सूल की बड़ी खेप पकड़कर एक बार फिर ड्रग्स नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। हनुमानगढ़–सूरतगढ़ बाईपास स्थित ड्रीम होम्स कॉलोनी में दबिश देकर 19 वर्षीय सुखचैनसिंह को 30 हजार प्रेगाबलीन कैप्सूल सहित गिरफ्तार किया गया।

जिला पुलिस की डीएसटी टीम, जिसमें एसआई राजेंद्र स्वामी और हवलदार राजेंद्र कुमार शामिल थे, ने गोपनीय सूचना पर कार्रवाई करते हुए यह सफलता हासिल की। आरोपी सुखचैनसिंह मूलतः रामसिंहपुर थाना क्षेत्र के चक 8–एसटीबी का निवासी है। उसके खिलाफ सदर थाना में मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस के अनुसार आरोपी और उसके साथी ड्रीम होम्स कॉलोनी के एक फ्लैट को ड्रग्स सप्लाई हब के रूप में प्रयोग कर रहे थे, जहां बड़ी मात्रा में कैप्सूल मंगाकर शहर व आसपास के कस्बों में वितरित किए जाते थे। गिरोह में कई युवक शामिल होने की आशंका है।

सूत्रों के अनुसार कुछ दिन पहले ही इस फ्लैट में करीब एक लाख कैप्सूल की खेप पहुंची थी, जिसमें से लगभग 70 हजार कैप्सूल दो दिनों में सप्लाई कर दिए गए। शेष 30 हजार कैप्सूल के साथ सुखचैनसिंह को रंगे हाथों पकड़ा गया।

पुलिस अब आरोपी के साथियों की तलाश में जुट गई है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इतनी बड़ी मात्रा में नशीले कैप्सूल किस चैनल के माध्यम से मंगाए जा रहे थे।

Next Story