प्रदेश के 309 निकायों में चुनाव कराने के लिए सरकार तैयार: झाबर सिंह खर्रा

जोधपुर:** नगरीय विकास मंत्री **झाबर सिंह खर्रा** ने शनिवार को कहा कि प्रदेश के कुल 309 नगरीय निकायों में चुनाव करवाने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए सरकार पूरी तरह तैयार है। उन्होंने बताया कि पिछड़ा वर्ग आयोग की ओर से दी जाने वाली सूची का इंतजार किया जा रहा है। साथ ही, प्रदेश में मतदाता सूची का कार्य भी जारी है। सूची प्राप्त होते ही सरकार निर्वाचन आयोग को चुनाव करवाने का निर्देश देगी।
चुनाव की संभावित तिथि
मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि प्रदेश में निकाय चुनाव **संभावित रूप से जनवरी** में आयोजित हो सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन की सुविधा
इस अवसर पर नगर निगम की ओर से आयोजित **शहरी सेवा शिविर** में मंत्री ने पहली बार **ऑनलाइन आवेदन स्वीकार करने का निर्णय** बताया। उन्होंने कहा कि निगम में भी कैंप के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन की सुविधा दी गई है ताकि किसी भी नागरिक को आवेदन में कोई दिक्कत न आए।
प्राप्त ऑनलाइन आवेदनों की जांच करके उनका निस्तारण कैंप के माध्यम से किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि कैंप की निर्धारित समय अवधि समाप्त होने के बाद भी अगर कुछ आवेदन लंबित रह जाते हैं, तो उनका निस्तारण बाद में तय की गई समय सीमा के अनुसार किया जाएगा।
