पत्थर ब्लॉक की आड़ में तस्करी, 357 कार्टन शराब व बीयर बरामद, तस्कर गिरफ्तार

पत्थर ब्लॉक की आड़ में तस्करी, 357 कार्टन शराब व बीयर बरामद, तस्कर गिरफ्तार
X

चूरू। जिले की सुजानगढ़ सदर थाना पुलिस की टीम ने बोबासर पुलिया के पास नाकाबंदी में एक सन्दिग्ध ट्रक से विभिन्न ब्रांड की अवैध अंग्रेजी शराब व बीयर के कुल 357 कार्टून जप्त कर आरोपी ओमप्रकाश खिलेरी पुत्र मोतीराम बिश्नोई (40) निवासी राजीव नगर थाना सांचौर को गिरफ्तार किया है। आरोपी पत्थरों के ब्लॉक की आड़ में पंजाब से शराब तस्करी कर गुजरात ले जा रहा था।

एसपी जय यादव ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थ व शराब की तस्करी की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार व सीओ दरजाराम बोस के सुपरविजन में एसएचओ सुखराम चोटिया की टीम द्वारा बोबासर पुलिया के पास नाकाबंदी कर आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान पुलिस ने सन्दिग्ध ट्रक को रुकवाया।ट्रक की तलाशी ली गई, ट्रक में बड़े-बड़े पत्थरो के ब्लॉक रखे थे। शराब तस्करी के लिए ट्रक में लोहे का विशेष ढांचा बनाकर उसमें शराब के कार्टून रख ऊपर ये ब्लॉक रखे हुए थे। पुलिस ने कुल 357 कार्टन शराब व बीयर के बरामद किए। जिसे आरोपी ने अमृतसर से गुजरात सप्लाई करना बताया। जप्त शराब के अनुमानित कीमत करीब 35 लाख रुपए बताई जा रही है।

Next Story