जंगली सुअर का मांस पकाते 4 गिरफ्तार; खाल सहित कच्चा मांस जब्त

सवाई माधोपुर। सवाई माधोपुर में रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान बाघ परियोजना में वन्य जीवों के शिकार के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है। अब वनकर्मियों ने तालेड़ा रेंज के भूरिपहाड़ी इलाके में सुअर का मांस पकाते 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। मौके पर सुअर की खाल सहित कच्चा और पका मांस भी मिला है। जिसे वनकर्मियों ने जब्त कर लिया है।

वन विभाग की टीम ने मनराज (26) पुत्र जोरिया प्रजापत, ओमप्रकाश (26) पुत्र चिरंजी लाल मीना, बुद्धि प्रकाश उर्फ सेतराम (31) पुत्र चिरंजी लाल मीना व रामराज (28) पुत्र जोरिया प्रजापत निवासी बसो कला तहसील खंडार को गिरफ्तार किया है।

तालेड़ा रेंज के बसो व भूरिपहाड़ी इलाके में वन्य जीवों के शिकार की लगातार शिकायत मिल रही थी। शिकायत के आधार पर तालेड़ा रेंज के कार्यवाहक रेंजर राम खिलाड़ी मीणा ने वन्य जीव का शिकार करने वालों को पकड़ने के लिए सोमवार दिन में मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। शाम को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोगों ने सुअर का शिकार किया है तथा जंगल की दीवार के पास एक मकान में पार्टी कर रहे हैं।

जिस पर कुंडेरा रेंजर मनीष कुमार कुलदीप के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। रात 12 बजे मुखबिर के बताए स्थान पर दबिश दी। जहां आरोपी सुअर का मांस पका कर खा रहे थे। पास में खाल सहित कच्चा मांस भी रखा था। इस पर सभी आरोपियों को पकड़ कर कच्चा व पका मांस जब्त कर लिया।

Next Story