ट्रक- टैक्सी की भिड़ंत, 4 की मौत, 20 लोग घायल

ट्रक- टैक्सी की भिड़ंत, 4 की मौत, 20 लोग घायल
X

सिरोही जिले के पिण्डवाड़ा थाना क्षेत्र के कांटल के पास रविवार रात ट्रक और टैक्सी में भिड़ंत हो गई हादसे के बाद मौके पर हाहाकार मच गया। घटना की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में लोग मौके पहुंचे और हादसे की सूचना पुलिस की दी जिसपर पर सीओ पिण्डवाड़ा भवरलाल , थानाधिकारी हमीरसिंह मौके पर पहुचे। घटना कर बाद टैक्सी चकनाचूर हो गई और उसमे सवार लोग फस गए मौके पर पहुंचे लोगो ने बड़ी मशक्क़त के बाद फसे लोगो को बाहर निकाला और राजकीय अस्पताल भिजवाया जंहा लोगो की गंभीर स्थिति होने पर जिला अस्पताल के लिए भी रैफर किया। घटना में 4 लोगो की मौत हो गई व करीब 20 लोग घायल हो गए है जिनका उपचार किया जा रहा है। सीओ पिण्डवाड़ा भवरलाल ने बताया की घायल व मृतको की पहचान के प्रयास किये जा रहे हे.

Next Story