स्पा सेंटर पर पुलिस ने मारा छापा: 4 युवतियों समेत 8 लोग गिरफ्तार, मोबाइल में मिली आपत्तिजनक चैटिंग

स्पा सेंटर पर पुलिस ने मारा छापा: 4 युवतियों समेत 8 लोग गिरफ्तार, मोबाइल में मिली आपत्तिजनक चैटिंग
X

बीकानेर। शहर के जोशीवाड़ा क्षेत्र में एक स्पा सेंटर पर पुलिस ने छापा मार 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें 4 युूवतियां शामिल है, जो दिल्ली, श्रीगंगानगर और चूरू क्षेत्र की रहने वाली है। पुलिस ने इस मामले में 4 युवकों को भी गिरफ्तार किया है। एक के मोबाइल में आपत्तिजनक चैटिंग भी मिली है।

सी ओ सिटी श्रवणदास संत ने बताया कि एंजेल टच स्पा सेंटर को लेकर शिकायतें प्राप्त हो रही थी। जिसकी पुष्टि करने के बाद वहां दबिश दी गई। इसमें 4 लड़कियों को हिरासत में लिया गया। ये लड़कियां बीकानेर की नहीं है, बल्कि बाहर से बुलाई गई है। एक मोबाइल भी इसी सेंटर से बरामद हुआ है, जिसमें लड़कियों के फोटो और रुपए के लेन-देन के स्क्रीन शॉट भी है। स्पा सेंटर के संचालक से पुलिस पूछताछ कर रही है।

बीकानेर में इस तरह के कई स्पा सेंटर संचालित हो रहे हैं, जिस पर पुलिस की नजर बनी हुई है।

Tags

Next Story