ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत प्रतापगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 40 लाख का डोडाचूरा जब्त


प्रतापगढ़ पुलिस ने ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत बड़ी सफलता हासिल करते हुए 262 किलो 320 ग्राम अवैध पिसा हुआ डोडाचूरा जब्त किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जब्त किए गए डोडाचूरा की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 40 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल की गई आई 20 कार और एस्कॉर्टिंग के लिए उपयोग में ली जा रही एक मोटरसाइकिल को भी जब्त किया है।

पुलिस के अनुसार 27 दिसंबर 2025 को जलोदा जागीर थानाधिकारी पूराराम के नेतृत्व में गजपुरा रोड पर नाकाबंदी की जा रही थी। इसी दौरान बाड़ी गुड़ाखेड़ा रोड की ओर से एक लाल रंग की मोटरसाइकिल आती दिखाई दी। पुलिस टीम ने बाइक को रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक ने तेज गति से बाइक भगाने की कोशिश की। पुलिस जाप्ते ने तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी कर मोटरसाइकिल को रोक लिया।

इसी दौरान एक लाल रंग की कार भी मौके पर पहुंची। कार चालक ने पुलिस को वर्दी में देखकर गजपुरा की दिशा में भागने का प्रयास किया, लेकिन थानाधिकारी और पुलिस जाप्ते ने घेरा डालकर कार को भी रोक लिया। जब कार की तलाशी ली गई तो उसके अंदर काले रंग के सात कट्टे मिले, जिनमें पिसा हुआ अवैध डोडाचूरा भरा हुआ था।

कट्टों का वजन करने पर कुल 262 किलो 320 ग्राम डोडाचूरा बरामद हुआ। पुलिस ने मौके से अवैध डोडाचूरा के साथ आई 20 कार और एस्कॉर्टिंग में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया।

इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान फारूख उम्र 25 वर्ष, विक्रम उम्र 47 वर्ष और वहीद उम्र 50 वर्ष के रूप में हुई है। तीनों आरोपी मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के पिपलिया मंडी थाना क्षेत्र के सनावदा गांव के निवासी बताए गए हैं।

Next Story