चितौड़गढ़ में 40 क्विंटल डोडाचूरा और 10 क्विंटल गांजा नष्ट


चितौड़गढ़। हलचल। जिले के नौ पुलिस थानों में दर्ज मामलों में जब्त किए गए अवैध मादक पदार्थों को न्यायालय से भौतिक सत्यापन और निर्णय के बाद सोमवार को नष्ट कर दिया गया। निम्बाहेड़ा स्थित वंडर सीमेंट वर्क्स की कीलन में डोडाचूरा और गांजा को जलाकर पूरी तरह समाप्त किया गया।

पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि कोतवाली निम्बाहेड़ा, सदर निम्बाहेड़ा, चंदेरिया, मंगलवाड़, निकुंभ, कपासन, बिजयपुर, पारसोली और शंभूपुरा थानों में दर्ज कुल 30 प्रकरणों में से 28 प्रकरणों में 40 क्विंटल 12 किलो 690 ग्राम अवैध डोडाचूरा और दो प्रकरणों में 10 क्विंटल 38 किलो 430 ग्राम गांजा तस्करों के कब्जे से जब्त किया गया था।

इनमें से 29 प्रकरणों में जब्त मादक पदार्थों का नष्टीकरण जिला औषधि व्ययन समिति चितौड़गढ़ की अनुमति से किया गया, जबकि एक प्रकरण में जब्त गांजे का नष्टीकरण रेंज स्तरीय औषधि व्ययन समिति की देखरेख में किया गया। इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक उदयपुर रेंज गौरव श्रीवास्तव, वंडर सीमेंट के अधिकारी और पुलिस विभाग की टीम मौके पर मौजूद रही।

नष्टीकरण प्रक्रिया की निगरानी नोडल अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह ने की। पूरी कार्रवाई को पारदर्शी बनाए रखने के लिए फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी करवाई गई।

Next Story