ट्रैफिक पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गलत साइड आ रही कार से 41 हजार नशीले कैप्सूल व टैबलेट बरामद
हनुमानगढ़ ।जिले में आज सुबह ट्रैफिक पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए नशीली दवाओं की एक बड़ी खेप पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने तेज रफ्तार और गलत दिशा से आ रही एक संदिग्ध कार को रुकवाकर जब उसकी तलाशी ली, तो उसमें भारी मात्रा में नशीले कैप्सूल और टैबलेट्स बरामद हुए।
रैश ड्राइविंग ने खुलवा दी पोल
पुलिस अधीक्षक हरिशंकर के अनुसार, यह कार्रवाई हनुमानगढ़ टाउन से जंक्शन मार्ग पर घग्घर नदी के पुल के पास की गई। ट्रैफिक प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल चिंदा और उनकी टीम नियमित वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान हरियाणा नंबर की एक कार अत्यंत तेज गति में गलत साइड से आती दिखाई दी। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर कार को रुकवाया।
दवाओं का जखीरा और दो आरोपी गिरफ्तार
शुरुआती जांच में कार के दस्तावेज अधूरे मिलने पर वाहन को एमवी एक्ट की धारा 207 के तहत सीज किया गया। जब कार की गहराई से तलाशी ली गई, तो उसमें रखे कार्टनों से 41,200 नशीले कैप्सूल और टैबलेट्स बरामद हुए। सूचना पर जिला औषधि नियंत्रण अधिकारी चंद्रकांत शर्मा मौके पर पहुंचे और दवाओं को कब्जे में लिया।
पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है:
* जसकरणसिंह (22) - निवासी फरीदकोट, पंजाब।
* कुलदीपसिंह उर्फ कैरी संधू (34) - निवासी हनुमानगढ़ टाउन।
अपराध और क्षेत्र की कानून व्यवस्था से जुड़ी हर बड़ी और ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें भीलवाड़ा हलचल के साथ।
भीलवाडा हलचल न्यूज पोर्टल पर अपनी खबर देने के लिए
* समाचार: प्रेम कुमार गढवाल (Email: [email protected], व्हाट्सएप: 9829041455)
* विज्ञापन: विजय गढवाल (6377364129)
* सम्पर्क कार्यालय: भीलवाडा हलचल, कलेक्ट्री रोड, नई शाम की सब्जी मंडी, भीलवाडा (फोन: 7737741455)
क्या आप इस खबर को सोशल मीडिया के लिए किसी विशेष कैप्शन के साथ तैयार करवाना चाहेंगे?
