जयपुर में दुबई से ऑनलाइन गेमिंग सट्टा मॉड्यूल का भंडाफोड़, 5 आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग निरुद्ध

जयपुर। पुलिस ने ऑनलाइन गेमिंग सट्टे से जुड़े एक बड़े मॉड्यूल का खुलासा करते हुए जयपुर, अजमेर और नागौर जिलों के 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक नाबालिग को निरुद्ध किया गया है। यह कार्रवाई पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे वज्र प्रहार 2.0 अभियान के तहत जयपुर वेस्ट पुलिस द्वारा की गई।
गिरफ्तार आरोपियों में साहिल खान 22 निवासी मिडास रेजीडेंसी वैशाली नगर जयपुर, मूल निवासी किशनगढ़ अजमेर, इब्राहिम खान 19 निवासी बांटड़ी हमीदपुर जिला नागौर, दौलत अली 25 निवासी बांटड़ी हमीदपुर जिला नागौर, इमरान खान 25 निवासी बांटड़ी हमीदपुर जिला नागौर और जाकिर हुसैन 25 निवासी बांटड़ी हमीदपुर जिला नागौर शामिल हैं। इसके अलावा एक नाबालिग को भी पुलिस ने निरुद्ध किया है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि इस गिरोह के तार दुबई में बैठे संचालकों से जुड़े हुए हैं, जो ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए सट्टे का संचालन कर रहे थे। अब तक की जांच में 50 से अधिक फर्जी बैंक खातों का खुलासा हो चुका है, जिनका उपयोग अवैध लेनदेन के लिए किया जा रहा था।
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक लैपटॉप, 13 मोबाइल फोन, बैंक पासबुक, 15 सिम कार्ड, 11 एटीएम कार्ड और एक वाई फाई राउटर जब्त किया है।
फिलहाल सभी आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है और पुलिस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि आने वाले दिनों में इस नेटवर्क से जुड़े और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।
