सावधान! भरतपुर में 'डेटिंग ऐप' के जरिए हनीट्रैप का खेल:: अश्लील वीडियो बनाकर ऐंठते थे पैसे, होटल मालिक सहित 5 गिरफ्तार

भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर में पुलिस ने एक ऐसे शातिर गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो सोशल मीडिया और डेटिंग ऐप का सहारा लेकर युवाओं को अपना शिकार बनाता था। मथुरागेट थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक होटल मालिक सहित गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
ग्राइंडर ऐप पर बिछाते थे जाल
पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह गिरोह 'ग्राइंडर ऐप' (Grinder App) पर फर्जी आईडी बनाकर सक्रिय रहता था। गिरोह के सदस्य भोले-भाले युवकों, विशेषकर होमोसेक्सुअल (समलैंगिक) युवाओं को अपनी बातों में फंसाकर विमलकुंज स्थित होटल दीप रेजीडेंसी में बुलाते थे।
अश्लील वीडियो और फिर ब्लैकमेलिंग
जैसे ही पीड़ित युवक होटल के कमरे में पहुँचता, आरोपी उसे नग्नावस्था में कर उसका वीडियो बना लेते थे। इसके बाद शुरू होता था असली टॉर्चर। आरोपी युवक के साथ मारपीट करते और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर मोटी रकम की मांग करते थे। बदनामी के डर से कई युवक अब तक इनके जाल में फंसकर पैसे लुटा चुके हैं।
होटल मालिक भी शामिल, ये हुए गिरफ्तार
मथुरागेट पुलिस ने इस मामले में तत्परता दिखाते हुए होटल मालिक सहित गिरोह के पांच सदस्यों को दबोच लिया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं:नगेन्द्र: निवासी बृजनगर (मथुरागेट)नवनीत: निवासी गोविन्द नगर (मथुरागेट)मनोज: निवासी बछामदी (चिकसाना)अतिन: निवासी खातीपुरा (रुदावल)जय सोलंकी: निवासी न्यू पुष्पवाटिका कॉलोनी (मथुरागेट)पुलिस अब इस गिरोह के पिछले कारनामों और मोबाइल डेटा की जांच कर रही है ताकि अन्य पीड़ितों का पता लगाया जा सके।
अपराध जगत की ऐसी ही सनसनीखेज खबरों और अलर्ट्स के लिए जुड़े रहें भीलवाड़ा हलचल के साथ। समाचार भेजें: 9829041455 पर।
