अलवर: गुरु-शिष्य की मर्यादा हुई शर्मसार, नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले शिक्षक को 5 साल की जेल

अलवर: गुरु-शिष्य की मर्यादा हुई शर्मसार, नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले शिक्षक को 5 साल की जेल
X


​अलवर। जिले के राजगढ़ क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहाँ पॉक्सो कोर्ट संख्या दो ने अपनी ही छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने वाले एक कलयुगी शिक्षक को सलाखों के पीछे भेज दिया है। कोर्ट ने आरोपी शिक्षक को दोषी करार देते हुए 5 साल के कठोर कारावास और जुर्माने की सजा सुनाई है।

​क्लास टीचर ही निकला 'दरिंदा'

​सरकारी वकील पंकज यादव ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी शिक्षक सरकारी स्कूल में दसवीं कक्षा का क्लास टीचर था। वह अपनी ही कक्षा में पढ़ने वाली 15 वर्षीय छात्रा के साथ पिछले करीब एक महीने से गलत नीयत से अश्लील हरकतें और 'बैड टच' कर रहा था।

​प्रिंसिपल ने नहीं की कार्रवाई, तो और बढ़े हौसले

​पीड़ित छात्रा ने शुरुआत में हिम्मत जुटाकर स्कूल के प्रिंसिपल को इस बारे में शिकायत दी थी। प्रिंसिपल ने मामला विभाग को भेजा, लेकिन विभागीय स्तर पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई। कार्रवाई न होने से आरोपी शिक्षक के हौसले और बढ़ गए और उसने छात्रा को प्रताड़ित करना जारी रखा।

​पिता ने दर्ज कराया मामला, अब मिला न्याय

​जब शिक्षक अपनी हरकतों से बाज नहीं आया, तो पीड़िता ने रोते हुए अपने पिता को पूरा घटनाक्रम बताया। इसके बाद 23 सितंबर 2023 को पिता ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच पूरी कर कोर्ट में चालान पेश किया। पॉक्सो कोर्ट की जज शिल्पा समीर ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने और साक्ष्यों के आधार पर शिक्षक को दोषी मानते हुए यह कड़ी सजा सुनाई।

​भीलवाड़ा हलचल न्यूज़ पोर्टल पर अपनी खबर देने के लिए संपर्क करें:

​समाचार: प्रेम कुमार गढवाल (Email: [email protected], व्हाट्सएप: 9829041455)

​विज्ञापन: विजय गढवाल (6377364129)

​सम्पर्क कार्यालय: भीलवाड़ा हलचल, कलेक्ट्री रोड, नई शाम की सब्जी मंडी, भीलवाड़ा

​फोन: 7737741455

Next Story