देर रात युवती से मिलने गए युवक की हत्या
बाड़मेर. जिले के सिणधरी थाना क्षेत्र के सड़ा झुण्ड गांव में देर रात को एक घर में युवती से मिलने गए युवक की पीट कर निर्मम हत्या कर दी। युवक की हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटनाक्रम की जांच शुरू की। पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ को लेकर अलग-अलग टीमें गठित कर कई लोगों को हिरासत में लिया। पुलिस के अनुसार नागाणा थाना क्षेत्र के भीमड़ा गांव निवासी मगाराम (25) पुत्र हनुमानराम देर रात को सड़ा झुण्ड गांव के एक घर में युवती से मिलने के लिए गया था। युवती के परिजनों के युवक को बंधक बना पिटाई करने से गंभीर रूप से घायल हो गया।
अधिक रक्त बहने के कारण उसकी वहीं पर मौत हो गई। आरोपियों ने युवक को एक पिकअप गाड़ी में डाला और अस्पताल लेकर पहुंचे। अस्पताल में बेड पर लिटाने के बाद आरोपी गाड़ी में सवार होकर मौके से भाग गए। चिकित्साकर्मियों की सूचना पर पुुलिस पहुंची। अस्पताल में लगे सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की पहचान कर कई को हिरासत में लिया। सिवाना डीएसपी नीरज शर्मा व थानाधिकारी सुरेश सारण ने मौका मुआयना किया। मृतक के परिजनों का घटना की जानकारी दी। मृतक के परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
मृतक के परिजन ने अस्पताल में पहुंचने के बाद आरोपियों की गिरतारी को लेकर धरना दिया। उन्होंने बताया कि जब तक आरोपियों की गिरतारी नहीं होगी तक शव को नहीं उठाया जाएगा। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारियों ने समझाइश की। लंबे समय तक बातचीत का दौर चला, जिसके बाद सहमति बनी। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द किया। बालोतरा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह सहित सिवाना सर्कल का जाब्ता मौजूद रहा। साइबर सेल डीएसटी व एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची व घटनास्थल से सबूत जुटा कर मामले की जांच शुरू की।
सीसीटीवी में घटना कैद
मृतक मगाराम युवती के घर के पास वेलपेड तेल के कुएं पर काम करने के दौरान युवती के संपर्क में आया था। चार-पांच महीने पहले तेल के कुएं पर काम करता था। उस दौरान युवक युवती के घर पर दूध लाने के लिए आता-जाता रहा। उसने आने जाने पर परिजनों के ऐतराज किया पर वह नहीं माना। परिजनों ने निगरानी रखने के लिए घर में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए। इस बार युवती के परिजनों को युवक के आने की जानकारी मिल गई। इस पर युवती की मां ने युवक को बंधक बनाकर अन्य रिश्तेदारों को सूचना देकर घर पर बुलाया। इसके बाद आरोपियों ने युवक के साथ मारपीट की। घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गया। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर घटना में शामिल आरोपियों की बारीकी से जांच कर उन तक पहुंच रही है।
परिजनों ने मामला दर्ज करवाया, उधार दिए रुपए मांगने गया था, बेरहमी से पीटा
मृतक युवक के चाचा खरताराम पुत्र मानाराम निवासी बाटाडू पुलिस थाना नागाणा ने मामला दर्ज करवाया कि उसका भतीजा मगाराम पुत्र हनुमान राम जो चौथाराम सांईं से 26 जुलाई को उधार दिए पैसे लेने गया था। उसके घर पर योजनाबद्ध तरीके से बैठे चौथाराम पुत्र रूपाराम, रावताराम पुत्र चौथाराम, पुखराज पुत्र खेताराम, नानगराम, मानाराम जाजड़ा, भेराराम सियाग, ताजाराम पुत्र मेघाराम साईं, मानाराम पुत्र अचलाराम, उमाराम पुत्र दौलाराम साईं सहित चार पांच अन्य व्यक्तियों ने मिलकर बंधक बनाकर मारपीट की। सुबह तक बेरहमी से पीटा, जिससे मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया।