जनसंख्या रजिस्टर में सभी क्षत्रिय जाति राजपूत लिखे गौत्र नहीं- ऋषिपाल सिंह परमार
X
जयपुर। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषिपाल सिंह परमार ने कहा कि भारतीय नागरिकों कि भारत सरकार एन पी आर के तहत जनगणना की जाना है। क्षत्रिय समाज जनसंख्या रजिस्टर के जाति कालम में राजपूत लिख एकता का परिचय दें एवं गोत्र - सिसोदिया, चुंडावत, राणा, परिहार, परमार, चौहान, परमार, राठौड़,भाटी, तंवर, तौमर, हाड़ा, सोढा, सोलंकी, जाडेजा, वाघेला, पंवार, पुडिर, झाला, इंदा, सोनिगरा, सारंगदेवोत, डोडिया आदी उपजातियां क्षत्रिय समाज में लगाते आए हैं, इसकी जगह सिर्फ राजपूत लिखे। ताकी अखंड भारत में राजपुत समाज का संख्या बल लोकतंत्र में दर्ज हो सके। यह जानकारी ट्रस्ट के प्रदेश प्रवक्ता राव दिलीप सिंह परिहार ने दी।
Next Story