सर्द हवाओ से किया जनजीवन प्रभावित
भीलवाड़ा शहर में बुधवार सुबह की तरह ही गुरुवार को भीलवाड़ा में बादल छाए रहे और तेज हवाओं ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावितकिया। इस सप्ताह की शुरुआत तेज ठंड और बादलों के साथ हुई। आज भी शहर के अजमेर चौराहे पर 10:30 बजे तक भी हल्का कोहरा और बादल छाए रहे। सर्द हवाओं ने जन जीवन को बुरी तरह प्रभावित किया ।
पिछले दो दिन से भीलवाड़ा शहर में लगातार बादल छाए हैं और हल्का कोहरा है । कोहरे के कारण शाम होते-होते सर्द हवाओं का दौर शुरू होता है जो देर रात और अल तड़के तक रहता है । बुधवार सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला लगा हुआ है। बादल छाने और सर्द हवाओं के चलने से जनजीवन प्रभावित हुआ है। आसमान में बादल छाए रहने से धूप कम निकली है।
Next Story