आज आखिरी मौका हे कल...: प्रेमी भतीजे के हाथों पत्नी ने करवाया पति का कत्ल,,

प्रेमी भतीजे के हाथों पत्नी ने करवाया पति का कत्ल,,
X

हनुमानगढ़ जिले में पति-पत्नी के रिश्तों को शर्मसार करने का मामला सामने आया है। जहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची और चाची के कहने पर उसके सगे भतीजे ने अपने ही चाचा को मौत के घाट उतार डाला।

दौराने अनुसंधान पुलिस ने पाया गया कि मृतक की पत्नी एकता रानी ने आरोपी राजेश कुमार जो मृतक का सगा भतीजा है घटना से पूर्व बार बार फोन कर कहा कि आज आखिरी दिन है कल मेरा पति मुझे मेरे पीहर धोलपालिया से ससुराल ले जाने के लिए आने वाला है उसके बाद मौका नही मिलेगा इसलिए आज ही रात्रि को तुम मेरे पति उग्रसैन को ठिकाने लगा दो। जिस पर आरोपी राजेश कुमार ने कुल्हाडी से उग्रसैन की सोये हुए की हत्या कर दी।

जिला पुलिस अधीक्षक डीआईजी अरशद अली बताया कि घटना तलवाड़ा थाना क्षेत्र के श्योदानपुरा गांव की है, जहां 20 जनवरी 2025 को उग्रसेन की कुल्हाड़ी से गर्दन काटकर हत्या कर दी गई थी। मृतक के भाई भीमसेन ने पुलिस थाना तलवाडा में घटना की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। एफएसएल और एमओबी टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए और गहनता से अनुसंधान के बाद जांच में सामने आया कि मृतक की पत्नी एकता रानी ने अपने प्रेमी राजेश कुमार को फोन कर वारदात को अंजाम देने के लिए उकसाया था एकता ने राजेश को कहा था कि अगले दिन उसका पति उसको घोलपालिया मायके से ससुराल ले जाने वाला है, इसलिए यही आखिरी मौका है। प्रथम दृष्टया पुलिस जांच में एकता और राजेश के बीच में प्रेम प्रसंग की बाते सामने आई है। पुलिस ने 21 जनवरी को एकता रानी को गिरफ्तार करने पर जांच में सामने आया कि एकता के कहने पर राजेश ने रात में सोते हुए उग्रसेन पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसकी हत्या कर दी। रिश्ते में आरोपी राजेश मृतक का भतीजा लगता है और श्योदानपुरा का रहने वाला है।

Tags

Next Story