हमला: महिला का लेपर्ड ने बनाया शिकार , गर्दन धड़ से की अलग, उदयपुर अहमदाबाद हाईवे 6 घंटे से जाम
X
उदयपुर।जिले में एक महिला को लेपर्ड ने शिकार बनाते हुए गर्दन से घसीटते हुए जंगल में ले गया। महिला का धड़ और सिर अलग-अलग मिले हैं। जबकि दो महिलाएं बच गई लेपर्ड के बढ़ते हमले और महिला की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने उदयपुर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे जाम कर दिया।हाईवे पर शव रखकर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने 51 लाख रुपए मुआवजे और लेपर्ड को गोली मारने की मांग की है। घटना रविवार सुबह 8 बजे झाड़ोल थाना इलाके की है। मौके पर पर 3 थानों की पुलिस मौजूद है। साथ ही झाड़ोल एसडीएम मणिलाल और झाड़ोल डिप्टी महावीर सिंह शेखावत ग्रामीणों से समझाइश कर रहे हैं।
Next Story