महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की कार पलटी, 6 लोग घायल
बारां जिले में आज सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। महाकुंभ मेले में जा रहे श्रद्धालुओं की कार अंता के पास फोरलेन हाइवे 27 पर अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 6 लोग बुरी तरह घायल हो गए।
हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को कार से बाहर निकाला और स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से सभी को कोटा रेफर कर दिया।
पुलिस के मुताबिक हादसा सुबह करीब 7 बजे अंता के निकट हाइवे पर हुआ। जब गुजरात निवासी युवक कार में सवार होकर प्रयागराज कुंभ में जा रहे थे। तभी अचानक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 6 लोग गंभीर घायल हो गए। सभी घायलों को कोटा रेफर किया गया है।
झपकी आने से कार हुई अनियंत्रित
सीआई दिग्विजय सिंह ने बताया कि कार चालक को नींद की झपकी आने के कारण कार अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे के वक्त कार में 6 लोग सवार थे, जो बुरी तरह घायल हो गए। घायलों को अंता अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को कोटा भेज दिया।