साइबर फ्रॉड गैंग का पर्दाफाश: महिलाओं के फिंगरप्रिंट लेकर बनाते थे फर्जी अकाउंट, 6 गिरफ्तार

अजमेर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए महिलाओं के फिंगरप्रिंट लेकर धोखाधड़ी करने वाले साइबर गैंग का खुलासा किया है। प्रधानमंत्री योजना और जियो सिम प्रमोशन के नाम पर ठगी करने वाले इस गिरोह के 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के अनुसार, यह गैंग हर दिन 12 से 13 महिलाओं को टारगेट करता था। आरोपियों ने महिलाओं के फिंगरप्रिंट लेकर उनके नाम से बैंक अकाउंट और सिम कार्ड खुलवाए, जिन्हें बाद में साइबर ठगों को बेच दिया जाता था। अजमेर में वारदात करने से पहले ही पुलिस ने इन्हें दबोच लिया।
जानकारी के मुताबिक, यह गैंग नागौर जिले में भी सक्रिय था और अब तक 1000 से अधिक महिलाओं को शिकार बना चुका था। कार्रवाई क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम द्वारा की गई। मामले का खुलासा प्रशिक्षु आईपीएस डॉ. अजय सिंह और थाना प्रभारी अरविंद चरण ने किया।
जप्त सामग्री और गिरफ्तार आरोपी
पुलिस ने आरोपियों से 13 फाइव-जी सिम, 13 आधार कार्ड, 5 पैन कार्ड, 6 एंड्रॉयड मोबाइल, 2 की-पैड फोन, एक ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट मशीन, एयरटेल पेमेंट के दो साउंड बॉक्स और एक कार बरामद की है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार है —
1. प्रकाश ओझा (36) निवासी डीडवाना कुचामन
2. राजकुमार वैष्णव उर्फ राजू (45)
3. बजरंग नायक (29)
4. राजू जाट (34) निवासी नसीराबाद
5. नरेश माली (32) निवासी अजमेर
6. नंदकिशोर मेघवंशी (33) निवासी नसीराबाद
