खाजूवाला थाना प्रभारी समेत 6 पुलिसकर्मियों के खिलाफ FIR

By - राजकुमार माली |13 Nov 2025 1:43 PM IST
बीकानेर के खाजूवाला पुलिस स्टेशन में बुधवार को थाना इंचार्ज और पांच अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई। इसमें एक हेड कॉन्स्टेबल और चार कॉन्स्टेबल शामिल हैं। आरोप है कि इन पुलिसकर्मियों ने धमकी देकर एक लाख रुपए की वसूली की।
मामला तब उजागर हुआ जब चक 25 बीडी निवासी राजेंद्र सिंह ने अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट से शिकायत की। राजेंद्र सिंह ने बताया कि थाना प्रभारी और अन्य पुलिसकर्मी उनके साथ जबरदस्ती कर रहे थे।
FIR में खाजूवाला थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार प्रजापत, हेड कॉन्स्टेबल ईश्वर सिंह, कॉन्स्टेबल रामकुमार, मुकेश, रामनिवास, मोनू सिंह और स्थानीय निवासी प्रेम शर्मा को आरोपी बनाया गया है।अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच चल रही है और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Next Story
