अवैध कोयला कारोबार पर बड़ी कार्रवाई: ठेकेदार मुकेश जोगी हिरासत में, जेसीबी–ट्रैक्टर जप्त, कोयले के 600 कट्टेजप्त

खजूरी हलचल। क्षेत्र में अवैध कोयला निर्माण और बाबुल की अवैध कटाई पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कोयला ठेकेदार मुकेश जोगी को हिरासत में ले लिया। उसके कब्जे से एक जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर भी जप्त किए गए।
जानकारी के अनुसार वन क्षेत्र में लंबे समय से अवैध कोयले की भट्टियां संचालित होने की शिकायतें मिल रही थीं। इसी को लेकर शुक्रवार को नायब तहसीलदार बद्री लाल मीणा, गिरदावर अशोक धाकड़ और पटवारी अंकित गुप्ता के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने मौके पर दबिश दी।
मौके पर कई अवैध कोयला भट्टियां संचालित मिलीं, जिन्हें प्रशासन ने तत्काल ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई के दौरान लगभग 600 कैट कोयला बरामद हुआ, जिसे जब्त कर उप तहसील मुख्यालय खजूरी पर रखा गया है।
अधिकारियों का कहना है कि अवैध कोयला निर्माण में बाबुल पेड़ों की अवैध कटाई की जा रही थी, जिससे पर्यावरण को गंभीर नुकसान हो रहा था। टीम ने मौके से मिले उपकरण, मशीनें और कोयले को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि क्षेत्र में अवैध कटाई और कोयला निर्माण पर कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।
