लंबे इंतजार के बाद शिक्षा विभाग ने जारी की 620 के प्रिंसिपलों की ट्रांसफर सूची

शिक्षा विभाग ने आखिरकार लंबे इंतजार के बाद राज्यभर के 620 प्रिंसिपलों के ट्रांसफर आदेश जारी कर दिए हैं। विभाग ने इस बार सख्ती दिखाते हुए पहले जारी की गई 5000 प्रिंसिपलों की सूची में बड़े संशोधन नहीं किए।
जिसके चलते 700 से ज्यादा प्रिंसिपल, जो अपने तबादलों में सुधार की उम्मीद लगाए बैठे थे, उन्हें निराशा हाथ लगी है। कई वरिष्ठ शिक्षक नेताओं को भी इस सूची में शहरों से बाहर स्थानांतरित किया गया है।
सीएम सचिवालय से मिली हरी झंडी
रविवार सुबह जारी हुई इस लिस्ट को सार्वजनिक करने से पहले मुख्यमंत्री सचिवालय से स्वीकृति ली गई।
शिक्षा मंत्री स्तर पर तैयार सूची को करीब एक महीने पहले ही सीएम सचिवालय भेजा गया था, जहां यह कई हफ्तों तक अटकी रही। अब जब इसे मंजूरी मिली, तो कई नामों को सूची से हटा दिया गया है।
सूत्रों के अनुसार, लगभग सभी जिलों से प्रिंसिपलों के ट्रांसफर किए गए हैं।
700 की जगह 620 नाम ही बचे
शिक्षा विभाग ने यह सूची करीब एक महीने पहले ही फाइनल कर दी थी।
माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की एक टीम को जयपुर बुलाकर रिक्त पदों के आधार पर सूची तैयार की गई। इसके बाद कई पदों पर अदला-बदली करते हुए प्रारंभिक लिस्ट लगभग 700 प्रिंसिपलों की बनी थी।
लेकिन अंतिम स्वीकृति के दौरान नाम कम होते-होते 620 पर आ गए।
सूत्रों के मुताबिक, शिक्षा निदेशालय के कई प्रिंसिपल स्तर के अधिकारियों को भी इस सूची में अन्य जिलों में स्थानांतरित किया गया है।
