कार में लगी आग, चालक सुरक्षित

X
By - भारत हलचल |10 Jun 2025 10:39 AM IST
अजमेर-जयपुर हाईवे पालरा तिराहे पर जयपुर की तरफ मंगलवार सुबह एक कार आग की लपटों से घिर गई। देखते-देखते कार पूरी तरह जल गई। गनीमत यह रही कि ड्राइवर राहुल ने चलती कार में धुआं उठता देख तुरंत कार साइड में रोकी और फायर ब्रिगेड को सूचित कर दिया। फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
Next Story
