बाईक को ट्रोले ने कुचला, दो युवकों की मौके पर मौत

बाईक  को ट्रोले ने कुचला, दो युवकों की मौके पर मौत
X

बांसवाड़ा जिले के कलिंजरा थाना इलाके से गुजर रहे नेशनल हाईवे 56 का शनिवार सुबह तेज रफ्तार ट्रोले ने बाइक सवार 2 युवकों को कुचल दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई,बाद में ट्रोला सड़क से उतर कर खेत में जा गिरा।

कलिंजरा थाने के सीआई विक्रम सिंह जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। सिंह ने बताया- हादसे में विजय कटारा (28) और जिगर सोलंकी (20) की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों कुशलगढ़ के कसारवाड़ी गांव के रहने वाले थे। दोनों किसी काम से बांसवाड़ा आ रहे थे। इसी दौरान सामने से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रोले ने बाइक को चपेट में ले लिया।

दोनों बाइक सहित ही ट्रोले के नीचे आ गए। दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। राहगीरों की मदद से दोनों को ट्रोले के नीचे से निकाला गया।

Next Story