बोलेरो ने बाइक के मारी टक्कर ननद-भाभी की मौत:युवक घायल,भीलवाड़ा-उदयपुर हाईवे की घटना

बोलेरो ने बाइक के  मारी टक्कर  ननद-भाभी की मौत:युवक  घायल,भीलवाड़ा-उदयपुर हाईवे की घटना
X

चित्तौड़गढ़ ।जिले में भीलवाड़ा-उदयपुर हाईवे पर बराड़ा गांव के पास सोमवार सुबह सड़क हादसे में ननद-भाभी की मौत हो गई। शहर के पास बराड़ा गांव से बाइक पर युवक रमेश जटिया अपनी पत्नी सुगना बाई के साथ बड़ी बहन कमला बाई को उसके घर ओड़ुंद छोड़ने जा रहे थे। रास्ते में रॉन्ग साइड से एक तेज रफ्तार बोलेरो आई और बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों बाइक सवार सड़क पर गिर गए। हादसे में 50 वर्षीय कमला बाई की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सुगना बाई (34) और उसके पति रमेश (35) गंभीर रूप से घायल हो गए। सदर थाने के ASI दद्दू सिंह ने बताया कि हादसे के तुरंत बाद लोगों ने एंबुलेंस से घायल सुगना और रमेश को चित्तौड़गढ़ जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने जांच कर बताया कि दोनों की हालत गंभीर है, इसलिए उन्हें तुरंत उदयपुर रेफर कर दिया गया। उदयपुर में इलाज के दौरान सुगना बाई की भी मौत हो गई। फिलहाल रमेश का इलाज उदयपुर में चल रहा है।

Tags

Next Story