सरकारी स्कूल के हेडमास्टर को महिलाओं ने जूतों-चप्पलों से पीटा

X
By - भारत हलचल |29 Aug 2025 7:08 AM IST
दौसा जिले के नांगल राजावतान उपखंड के आलूदा में स्थित एक सरकारी स्कूल में छात्रा के साथ लगातार अश्लील हरकत करने वाले हेडमास्टर को ग्रामीण और महिलाओं ने जूतों-चप्पलों से पीट दिया।
जानकारी के अनुसार, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बैरवा ढाणी के हेडमास्टर रमेश चंद कई महीनों से आठवीं कक्षा की छात्रा को गंदे इशारे और अश्लील हरकतों का शिकार बना रहा था। छात्रा ने अपने परिजनों को यह आपत्ति बताई, जिसके बाद उसकी मां, चाची और अन्य गुस्साई महिलाएं स्कूल पहुंचीं और आरोपी को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई की।
घटना के बाद स्कूल में अफरा-तफरी मच गई। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
-
Next Story
