सांड के हमले में मिठाई व्यवसायी की मौत

X
By - bhilwara halchal |17 Sept 2025 3:48 PM IST
बालोतरा शहर के मिठाई व्यवसायी की मौत आवारा सांड के हमले में हो गई। जानकारी के अनुसार, अचानक बेकाबू सांड ने मोतीलाल अग्रवाल 55 पर हमला कर दिया और उन्हें सींगों से उछालते हुए करीब 5 फीट ऊपर हवा में फेंक दिया। ज़मीन पर सर के बल गिरने से उन्हें गंभीर हेड इंजरी हुई और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। व्यापारियो और स्थानीय बाशिदों ने प्रशासन से आवारा पशुओं की समस्या पर कड़े कदम उठाने की मांग की है।
Next Story
