उदयपुर में वकील पर पुलिसकर्मी की थप्पड़बाजी-कोर्ट में हंगामा, हेड कांस्टेबल लाइन हाजिर

उदयपुर . जोधपुर में वकील और पुलिस के बीच विवाद की गूंज शांत भी नहीं हुई थी कि उदयपुर में भी ऐसा ही टकराव सामने आ गया। नाई थाना क्षेत्र से जुड़े मामले को लेकर उदयपुर कोर्ट परिसर में वकीलों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। आरोप है कि थाने में रिपोर्ट देने पहुंचे एडवोकेट धर्मेंद्र धाबाई को हेड कांस्टेबल पवन यादव ने थप्पड़ मारा और जबरन बाहर निकाल दिया। पुलिसकर्मी की इस कथित बदसलूकी को लेकर वकील भड़क गए और मामला कोर्ट तक पहुंच गया।




मंगलवार दोपहर कोर्ट परिसर में वकीलों ने डीएसपी गोपाल चंदेल की गाड़ी को घेर लिया और करीब एक घंटे तक नारेबाजी जारी रखी। पुलिसकर्मी पर कार्रवाई को लेकर वकील अड़े रहे। स्थिति बिगड़ती देख डीएसपी ने तुरंत एसपी योगेश गोयल को सूचना दी। बढ़ते दबाव के चलते पुलिस प्रशासन को झुकना पड़ा और हेड कांस्टेबल पवन यादव को लाइन हाजिर करने का आदेश जारी किया गया। डीएसपी ने मोबाइल पर जारी आदेश वकीलों को दिखाया, जिसके बाद माहौल शांत हुआ और रास्ता खोला गया।

पीड़ित वकील का आरोप

एडवोकेट धर्मेंद्र धाबाई ने बताया कि उनतीस नवंबर की रात उनके भाई के रेस्टोरेंट में कुछ लोगों ने झगड़ा और पत्थरबाजी की थी। इस मामले में वे नाई थाने रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे। धाबाई ने कहा कि हेड कांस्टेबल ने उनसे अपराधी जैसा व्यवहार किया और थप्पड़ जड़ दिया। यह भी सामने आया है कि रेस्टोरेंट मामले में पहले वकील पक्ष के खिलाफ केस दर्ज हुआ था और वे क्रॉस केस दर्ज कराने पहुंचे थे, लेकिन पुलिस की ओर से कोई सुनवाई नहीं हुई।

वकीलों की चेतावनी

कोर्ट परिसर में वकीलों ने कहा कि हाईकोर्ट ने हाल ही में पुलिस को जनता से व्यवहार सुधारने के लिए सॉफ्ट स्किल ट्रेनिंग देने की बात कही थी, पर जमीनी स्तर पर स्थिति उलट है। वकीलों ने चेताया कि यदि ऐसी घटनाएं जारी रहीं तो आगे पुलिसकर्मियों को कोर्ट परिसर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

उदयपुर की यह घटना एक बार फिर बताती है कि पुलिस और वकील समुदाय के बीच तनाव लगातार बढ़ रहा है और इस पर तत्काल सुधारात्मक कदम जरूरी हैं।

Next Story