बेपटरी हुई मालगाड़ी , 7 वैगन पटरी से उतरे; ट्रेनों का बदला रूट

नागौर में मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसा नागौर के गच्छीपुरा में शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे हुआ। हादसे के बाद जोधपुर मंडल के मेडता रोड-फुलेरा रेलखंड पर यातायात प्रभावित हुआ है। रेलवे ने 10 ट्रेनों का रूट बदल दिया है। बता दें कि राजस्थान में 7 दिन में ऐसा दूसरा हादसा हुआ है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि सुबह 10.15 बजे सूचना मिली कि एक मालगाड़ी गच्छीपुरा स्टेशन से निकलने के बाद पटरी से उतर गई। यह मालगाड़ी जोधपुर से जयपुर जा रही थी। तभी डीजल लोको के टायर और 7 वैगन पटरी से उतर गए। हालांकि, जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। सूचना मिलते ही जोधपुर डीआरएम अनुराम त्रिपाठी भी मौके पर पहुंचे। राहत कार्य और वेगन को ट्रैक पर लगाने का काम जारी है।

Next Story