सांवलिया जी हॉस्पिटल ठगी मामला: 'हिंदू-मुस्लिम झगड़े' का झांसा देकर 70 साल की महिला से गहने ठगने वाला आरोपी नीमच से गिरफ्तार, सोना बरामद


चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ के सदर थाना क्षेत्र स्थित सांवलिया जी हॉस्पिटल में एक 70 वर्षीय महिला से ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नीमच रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी किए गए सोने के गहने भी बरामद कर लिए हैं।

'झगड़े' का डर दिखाकर की थी ठगी

सदर थानाधिकारी निरंजन प्रताप सिंह ने बताया कि कमलाबाई पत्नी मोतीलाल कीर (70) ने 12 अक्टूबर को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। कमलाबाई इलाज के लिए सांवलिया जी हॉस्पिटल आई थीं, जहाँ एक युवक ने उनसे बातचीत शुरू की और अपना नाम अजय बताया।

थोड़ी देर बाद, युवक ने महिला को अस्पताल के बाहर बुलाया और उन्हें डराते हुए कहा कि कपासन चौराहे पर हिंदू-मुस्लिम का झगड़ा हो गया है। उसने सलाह दी कि भीड़ में नुकसान होने से बचने के लिए वे अपने सोने के गहने खोलकर थैले में रख लें। कमलाबाई ने उस पर भरोसा करते हुए अपने कानों के आधा तोला वजनी टॉप्स और गले में पहना सोने का मादलिया खोलकर थैले में रख दिया। इसी दौरान, आरोपी युवक मौका पाकर महिला का ध्यान भटका कर गहनों वाला थैला लेकर फरार हो गया। धोखे का एहसास होने पर महिला ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

नीमच रेलवे स्टेशन से दबोचा गया आरोपी

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत विशेष टीमें गठित कीं। टीम ने हॉस्पिटल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और आरोपी की पहचान के आधार पर उसकी तलाश शुरू की।

लगातार खोजबीन के बाद पुलिस को सफलता मिली और आरोपी को नीमच रेलवे स्टेशन से पकड़ लिया गया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान शंभूलाल पुत्र भंवरलाल कीर (28), निवासी नैनपुरिया, थाना नाथद्वारा, जिला राजसमंद के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी किए गए सभी सोने के टॉप्स और मादलिया बरामद कर लिए हैं। पुलिस आरोपी से आगे की पूछताछ कर रही है।

Tags

Next Story