कोटा के 8-लेन हाईवे पर भयानक हादसा –: दिल्ली-इंदौर बस ट्रक से टकराई, 2 ड्राइवरों की मौके पर मौत; 12 यात्री घायल

कोटा जिले में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के 8-लेन हाईवे पर शुक्रवार तड़के एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। कल्पना ट्रेवल्स की स्लीपर बस, जो दिल्ली से इंदौर जा रही थी, अचानक आगे चल रहे एक ट्रक से जा टकराई। हादसे में बस और ट्रक दोनों के ड्राइवरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बस में सवार 12 यात्रियों को गंभीर चोटें आईं। कुल 42 यात्रियों से भरी इस बस में सोए हुए अधिकांश लोग अचानक मची भगदड़ में बर्थ से नीचे गिर पड़े, जिससे सिर और पैरों में चोटें गंभीर हो गईं।
हादसे का मंजर: तेज रफ्तार और लापरवाही ने ली जानें
घटना तड़के करीब 4:30 बजे पारलिया-कैथून क्षेत्र के पास हुई, जब कोहरे की चादर में बस की रफ्तार बेकाबू हो गई। प्रत्यक्षदर्शी यात्रियों के मुताबिक, बस ड्राइवर गिर्राज रेबारी (40 वर्षीय, मंडाना निवासी) काफी तेज गाड़ी चला रहा था। कई यात्रियों ने उसे धीमी करने की चेतावनी दी, लेकिन उसने अनसुना कर दिया। नतीजा, बस ने आगे चल रहे ट्रक (या अज्ञात वाहन) के पिछले हिस्से में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद बस में अफरा-तफरी मच गई – लहूलुहान यात्री जैसे-तैसे बाहर निकले और सड़क पर चीखें गूंजने लगीं। ट्रक ड्राइवर श्याम सुंदर सेन भी मौके पर ही दम तोड़ दिया।
कोटा पुलिस और हाईवे पैट्रोलिंग टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। घायलों को नजदीकी जयपुर गोल्डन अस्पताल और कोटा के एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार, ज्यादातर घायलों के सिर, पैर और छाती में चोटें हैं, लेकिन सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है।
घायलों में ये नाम शामिल: परिवारों का बुरा हाल
हादसे में घायल यात्रियों में उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के निवासी प्रमुख हैं। बस में सवार कुछ घायलों के नाम इस प्रकार हैं:
सौरभ रस्तोगी (मेरठ, यूपी) और उनका छोटा भाई गौरव, साथ ही उनकी मां अनीता – परिवार इंदौर घूमने जा रहा था।
किशन जैन और उनकी पत्नी सरोज (नई दिल्ली) – दंपति को सिर में गंभीर चोट लगी।
अविनाश और प्रियंका (इंदौर, एमपी) – पति-पत्नी जो बस से ही लौट रहे थे।
परिवारजन अस्पताल पहुंचे तो आंसुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। सौरभ रस्तोगी के चाचा ने बताया, "बच्चे रात भर सोए रहे, अचानक जोरदार धमाका हुआ। भगवान का शुक्र है कि और नुकसान नहीं हुआ।"
पुलिस जांच: ड्राइवर की लापरवाही या कोहरा जिम्मेदार?
कोटा एसपी वरुण माथुर ने बताया कि हादसे की जांच शुरू हो गई है। प्रारंभिक जांच में ड्राइवर की तेज रफ्तार और कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम होना मुख्य कारण लग रहा है। बस का फिटनेस सर्टिफिकेट और ड्राइवर का लाइसेंस चेक किया जा रहा है। पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए हैं, और परिजनों को सरकारी सहायता का आश्वासन दिया गया है। साथ ही, हाईवे पर स्पीड लिमिट और फॉग लाइट्स के इस्तेमाल पर सख्ती बरतने की हिदायत दी गई है।
