जयपुर समेत 8 जिलों में बारिश, अजमेर में ओले गिरे:सीकर में युवक की मौत; कल 21 शहरों में आंधी-बरसात का अलर्ट

जयपुर समेत 8 जिलों में बारिश, अजमेर में ओले गिरे:सीकर में युवक की मौत; कल 21 शहरों में आंधी-बरसात का अलर्ट
X

सोमवार शाम अचानक मौसम पलट गया। जयपुर समेत कई जिलों में तेज बारिश शुरू हो गई। सीकर और अजमेर के केकड़ी में बरसात के साथ ओले गिरे।

सीकर में बारिश के पानी में करंट फैलने से एक युवक की मौत हो गई। अलवर, टोंक, भीलवाड़ा, झुंझुनूं, हनुमानगढ़ में भी कुछ जगहों पर हल्की बारिश और बूंदाबांदी हुई।

वहीं, राजस्थान के कई शहरों में आज भी गर्मी तेज रही। श्रीगंगानगर, चूरू, बीकानेर, जैसलमेर और बाड़मेर में अधिकतम तापमान 41 से 43 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज हुआ।

मौसम विभाग ने मंगलवार को राज्य के 21 जिलों में आंधी-बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, 15 मई से राज्य के उत्तर-पश्चिमी जिलों में हीटवेव का येलो अलर्ट जारी किया है।

Next Story