पटवारी मुकेश कुमार 8,000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

पटवारी मुकेश कुमार 8,000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
X

भरतपुर जिले से भ्रष्टाचार के खिलाफ एक अहम कार्रवाई सामने आई है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की भरतपुर इकाई ने तहसील कार्यालय में पदस्थापित पटवारी मुकेश कुमार को 8,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी पटवारी पीपला-1 पटवार हल्का, पुलिस थाना चिकसाना में तैनात था।

एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर गुरुवार को यह ट्रैप कार्रवाई की गई। ब्यूरो के महानिदेशक, पुलिस डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि ACB को एक शिकायत प्राप्त हुई थी कि पीपला गांव में स्थित परिवादी व उसके परिजनों की भूमि का सीमा ज्ञान कराने के एवज में पटवारी मुकेश कुमार ₹10,000 की रिश्वत की मांग कर रहा है।

सत्यापन के दौरान यह पुष्टि हुई कि आरोपी, 3 जून 2025 को परिवादी के साथ हुई बातचीत में ₹8,000 में काम करने के लिए सहमत हुआ था। इस पर भरतपुर रेंज के उप महानिरीक्षक श्री राजेश सिंह के पर्यवेक्षण में और एसीबी भरतपुर इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमित सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को ट्रैप कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

कार्रवाई के दौरान आरोपी पटवारी को रिश्वत की रकम लेते हुए मौके पर ही धर दबोचा गया। प्रारंभिक पूछताछ के बाद एसीबी ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी से पूछताछ जारी है और आगे की जांच प्रक्रिया भी प्रचलित है।

ग्रामीणों को राहत, प्रशासन में हड़कंप

इस कार्रवाई से ग्रामीणों के बीच जहां राहत की लहर है, वहीं प्रशासनिक गलियारों में हड़कंप मच गया है। क्षेत्र में पहले भी राजस्व विभाग से जुड़े मामलों में भ्रष्टाचार की शिकायतें सामने आती रही हैं, लेकिन इस बार कार्रवाई से स्पष्ट संकेत गया है कि एसीबी भ्रष्टाचार पर कठोर रुख अपनाए हुए है।

भ्रष्टाचार के विरुद्ध ACB की चौकसी

एसीबी मुख्यालय ने साफ किया है कि प्रदेश में किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार की शिकायतों को गंभीरता से लिया जा रहा है। डॉ. मेहरड़ा ने जनता से अपील की है कि यदि किसी सरकारी कर्मचारी द्वारा अवैध रूप से धन की मांग की जाए, तो वे एसीबी से संपर्क कर सकते हैं। ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई की जाएगी

Next Story