चलती कार में लगी भीषण आग, चालक ने कूदकर बचाई अपनी जान

चलती कार में लगी भीषण आग, चालक ने कूदकर बचाई अपनी जान
X

कोटा जिले में लगातार वाहनों में आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं। शनिवार को भी शहर के किशोर सागर तालाब रोड पर कोटड़ी से अदालत की तरफ आ रही कार में भीषण आग लग गई। सूचना के बाद अग्निशमन विभाग की एक दमकल मौके पर पहुंची और आग को बुझाने का काम शुरू कर दिया। अधिवक्ता आकिब अहमद ने बताया वो वक्फ नगर से अदालत में काम के लिए जा रहे थे तभी किशोर सागर तालाब रोड़ पर कार में चिंगारी के साथ आग लगना शुरू हो गई और देखते ही देखते कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। कार चालक आकिब ने बताया कि उन्होंने समय रहते कार से जरूरी दस्तावेज और केस की फाइल निकाल ली थी, जिससे एक और नुकसान होने से बच गया।

वहीं दूसरी तरफ अनंतपुरा से स्टेशन जा रही सिटी बस में भी आग लग गई। बस के बोनट में हुए शॉर्ट सर्किट के कारण धुआं उठने लगा, जिसके बाद बस चालक ने बोनट खोलकर देखा और तुरंत पानी डालना शुरू कर दिया। वहीं आग लगने की जानकारी तत्काल अग्निशमन दमकल को दी गई। शॉर्ट सर्किट होने के दौरान बस में सवारियां भी मौजूद थीं, जिनको चालक ने समय रहते बाहर निकाल लिया और बड़ा हादसा होने से टल गया।

आपको बता दें कि शुक्रवार को कलेक्ट्रेट चौराहे के नजदीक स्टेशन से नयागांव जा रही सिटी बस में भीषण आग लग गई थी। आग की चपेट में आने से बस पूरी तरह से जलकर खाक हो गई थी। इस बस में भी 20 से अधिक यात्री सवार थे, जिन्हें तुरंत ही बाहर निकाल लिया गया। बस में आग लगने का कारण चिंगारी के साथ शॉर्ट सर्किट सामने आया है। आग को बुझाने के लिए 4 से अधिक दमकल मौके पर मौजूद थीं, वहीं आग को बुझाने में 1 घंटे से भी अधिक का समय लगा था।

Tags

Next Story