अनूपगढ़ नगरपालिका में ACB का महाधमाका: लेखाधिकारी, सफाईकर्मी और कंप्यूटर ऑपरेटर 48 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

अनूपगढ़/श्रीगंगानगर | भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की श्रीगंगानगर और बीकानेर टीमों ने आज एक संयुक्त कार्रवाई करते हुए अनूपगढ़ नगरपालिका में भ्रष्टाचार के खेल का पर्दाफाश किया है। टीम ने नगरपालिका के लेखाधिकारी, एक सफाई कर्मचारी और एक संविदाकर्मी को 48 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा है।
बिल पास करने के बदले मांगी थी 20% कमीशन
पूरा मामला ट्रैक्टर-ट्रॉलियों से कचरा उठाने के काम के बकाया बिलों से जुड़ा है। एक पूर्व पार्षद और वर्तमान ठेकेदार का करीब 4 लाख रुपये का बिल बकाया था। इसे पास करने के एवज में आरोपियों ने 20 प्रतिशत कमीशन के हिसाब से 80 हजार रुपये की मांग की थी। गुरुवार को रिश्वत की पहली किस्त के रूप में 48 हजार रुपये का लेन-देन हो रहा था।
ट्रैप में फंसे ये तीन आरोपी:
सुनील कुमार: लेखाधिकारी (निवासी सूरतगढ़) - इनके पास घडसाना, रायसिंहनगर सहित 5 पालिकाओं का कार्यभार है।
सुरेश कुमार: सफाई कर्मचारी।
भरत सोनी: संविदाकर्मी कंप्यूटर ऑपरेटर (निवासी अनूपगढ़)।
नाटकीय ढंग से हुई गिरफ्तारी, 'गुलाबी' हुए हाथ
ACB की बिछाई जाल के अनुसार, ठेकेदार जैसे ही कार्यालय पहुंचा, लेखाधिकारी सुनील और सफाईकर्मी सुरेश ने रिश्वत की राशि कंप्यूटर ऑपरेटर भरत सोनी को थमा दी। जैसे ही सोनी ने पैसे पकड़े, ACB टीम ने उसे दबोच लिया। हाथ धुलवाए जाने पर रंग गुलाबी हो गया। हालांकि, ठेकेदार ने मौके पर चिल्लाकर कहा कि सोनी निर्दोष है और उसने केवल अधिकारियों के कहने पर पैसे पकड़े थे, लेकिन तकनीकी रूप से वह भी गिरफ्तारी के दायरे में आ गया।
हड़कंप के बीच दस्तावेजों की जांच
लेखाधिकारी सुनील कुमार के पास कई नगर पालिकाओं का अतिरिक्त कार्यभार होने के कारण ACB अब अन्य फाइलों की भी गहराई से जांच कर रही है। आरोपियों के पास से भुगतान संबंधी महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त कर लिए गए हैं। सभी आरोपियों को शुक्रवार को श्रीगंगानगर की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा।
भीलवाडा हलचल न्यूज पोर्टल पर अपनी खबर देने के लिए
समाचार: प्रेम कुमार गढवाल (Email: [email protected], व्हाट्सएप: 9829041455)
विज्ञापन: विजय गढवाल (6377364129)
सम्पर्क कार्यालय: भीलवाडा हलचल, कलेक्ट्री रोड, नई शाम की सब्जी मंडी, भीलवाडा (फोन: 7737741455)
