बांसवाड़ा: ACB की बड़ी कार्रवाई, वन विभाग का रेंजर और वनपाल 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

बांसवाड़ा: ACB की बड़ी कार्रवाई, वन विभाग का रेंजर और वनपाल 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
X


बांसवाड़ा, : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम ने आज बांसवाड़ा में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए वन विभाग के दो अधिकारियों को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में डूंगरा रेंज के रेंजर शांतिलाल चावला और तांबेसरा नाका के वनपाल लाडजी गरासिया शामिल हैं, जिन्हें एक ठेकेदार से बिल पास करने की एवज में 20,000 रुपए की घूस लेते रंगे हाथों दबोचा गया।

बिल पास करने के लिए मांगा 15% कमीशन

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त महानिदेशक, स्मिता श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि एक परिवादी ने एसीबी की बांसवाड़ा चौकी में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी फर्म द्वारा वन रेंज में नर्सरी सुधारीकरण और अन्य मरम्मत कार्य किए गए थे। इन कामों के बिलों का भुगतान करने के एवज में रेंजर शांतिलाल चावला और वनपाल लाडजी गरासिया 15 प्रतिशत कमीशन के हिसाब से 80,000 रुपए की रिश्वत की मांग कर रहे थे।

ACB ने जाल बिछाकर पकड़ा

शिकायत मिलने पर एसीबी, उदयपुर रेंज के उप महानिरीक्षक प्रहलाद सिंह कृष्णिया के सुपरविजन में मामले का सत्यापन कराया गया। 22 अगस्त को हुई सत्यापन कार्रवाई में आरोपी वनपाल लाडजी गरासिया, रेंजर शांतिलाल चावला के लिए बिल पास करने से पहले अग्रिम राशि के तौर पर 20,000 रुपए लेने पर सहमत हो गया।

सत्यापन के बाद आज बांसवाड़ा एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश मीना के नेतृत्व में एक टीम ने ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया। टीम ने आरोपी वनपाल लाडजी गरासिया को परिवादी से 20,000 रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने यह राशि रेंजर शांतिलाल चावला के कहने पर लेना स्वीकार किया, जिसके बाद एसीबी ने रेंजर को भी गिरफ्तार कर लिया।

एसीबी की टीम दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है और उनके आवास व अन्य ठिकानों पर तलाशी की कार्रवाई भी की जा रही है। भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच की जाएगी।

Next Story