बोर्ड अधिकारी APO, इतिहास की पुस्तक में कांग्रेस नेताओं का किया था अधिक गुणगान

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं की इतिहास की पुस्तक ‘आजादी के बाद का स्वर्णिम भारत’ में कांग्रेस नेताओं का अधिक गुणगान को लेकर सियासी विवाद चरम पर है। कहा जा रहा है कि इस किताब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के योगदान की अनदेखी की गई है।

इधर, इस विवाद के बीच बोर्ड के सीनियर असिस्टेंट डायरेक्टर दिनेश कुमार ओझा को प्रशासनिक आधार पर हटाकर उनका तबादला शिक्षा निदेशालय, बीकानेर कर दिया गया है।

बताते चलें कि राज्य पाठ्यपुस्तक मंडल ने नए सत्र-2025 के लिए 4.90 लाख किताबें छपवाई थीं, जो 19,700 स्कूलों में वितरित की जानी थीं। इनमें से करीब 80% किताबें स्कूलों में पहुंच चुकी हैं। अब इन किताबों को वापस लेने और वितरण रोकने का फैसला लिया गया है, जिसे लेकर विपक्ष ने सरकार पर शिक्षा व्यवस्था में वैचारिक हस्तक्षेप का आरोप लगाया है।

Next Story