भिवाड़ी में नकली IPS गिरफ्तार: थाने में 'स्पेशल मिशन' का झांसा देकर मांग रहा था VIP सुविधाएं


​भिवाड़ी। राजस्थान की भिवाड़ी पुलिस ने एक ऐसे जालसाज को धर दबोचा है जो खुद को भारतीय पुलिस सेवा (IPS) का अधिकारी बताकर पुलिसकर्मियों पर ही रौब झाड़ रहा था। पकड़े गए आरोपी की पहचान सौरभ कुमार (34) के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के बागपत का रहने वाला है और फिलहाल दिल्ली में रह रहा था।

​थाने पहुंचकर झाड़ने लगा रौब

​मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार देर रात सौरभ अपनी काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी (जिस पर 'पुलिस' लिखा था) से भिवाड़ी के फूलबाग थाने पहुंचा। उसने वहां तैनात संतरी को बताया कि वह SPG (स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप) में AIG रैंक का अधिकारी है और एक 'सीक्रेट मिशन' पर भिवाड़ी आया है। उसने पुलिसकर्मियों से रात रुकने के लिए तुरंत किसी आलीशान होटल में VIP कमरे की व्यवस्था करने का आदेश दिया।

​ऐसे खुली पोल

​आरोपी की गतिविधियों और व्यवहार पर थानाधिकारी सचिन शर्मा को संदेह हुआ। जब पुलिस ने उससे पहचान पत्र मांगा, तो उसने SPG का एक फर्जी आईकार्ड दिखाया। पुलिस ने जब उच्च स्तर पर और SPG मुख्यालय में इस नाम के अधिकारी की पुष्टि की, तो सच्चाई सामने आ गई कि इस नाम का कोई IPS अधिकारी वहां तैनात नहीं है।

​सॉफ्टवेयर इंजीनियर है आरोपी

​पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि सौरभ कुमार असल में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। उसे IPS अधिकारियों को मिलने वाले प्रोटोकॉल और सुविधाओं की अच्छी जानकारी थी, जिसका फायदा उठाकर उसने फर्जी दस्तावेज तैयार किए थे। पुलिस ने उसके पास से:

​एक फर्जी IPS पहचान पत्र (SPG AIG लिखा हुआ)

​डमी वायरलेस हैंडसेट (वॉक-टॉकी)

​पुलिस लिखी हुई स्कॉर्पियो गाड़ी बरामद की है।

​पुलिस की कार्रवाई

​अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अतुल साहू ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि उसने अब तक कितने लोगों को ठगा है और क्या वह किसी बड़े नेटवर्क का हिस्सा है।

​सावधान: सरकारी अधिकारी बनकर ठगी करने वालों से सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस को दें।

​भीलवाड़ा हलचल: देश-दुनिया की तमाम खबरों के साथ अपने शहर की हर हलचल से जुड़े रहने के लिए पढ़ते रहें भीलवाड़ा हलचल।

Next Story