निकाय चुनाव पर UDH मंत्री बोले अब फरवरी ही करा लो, सब तैयारियां पूरी

निकाय चुनाव पर UDH मंत्री बोले अब फरवरी ही करा लो, सब तैयारियां पूरी
X



सीकर। स्वायत्त शासन और नगर निकाय चुनावों को लेकर राजस्थान सरकार पूरी तरह तैयार है। यह बात ग्रामीण महिला शिक्षण संस्थान, सीकर में बुधवार को आयोजित कौशल रथ फ्लैग ऑफ कार्यक्रम में राजस्थान के स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कही।

मंत्री खर्रा ने बताया कि सरकार और स्वायत्त शासन विभाग ने अक्टूबर 2025 में ही चुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली थीं। उन्होंने कहा कि ओबीसी आयोग की रिपोर्ट आने के बाद निर्वाचन आयोग जब चाहे निकाय चुनाव करवा सकता है।

उन्होंने आगे कहा कि यदि निर्वाचन आयोग चाहे तो फरवरी में ही चुनाव करवा दिए जाएं। राज्य सरकार और स्वायत्त शासन विभाग के स्तर पर कोई ऐसी तैयारी नहीं बची है, जो चुनाव कराने में बाधा बन सके।




मंत्री का यह बयान यह स्पष्ट करता है कि चुनाव कराने के लिए प्रशासनिक रूप से सभी तैयारियां पूरी हैं और अब केवल निर्वाचन आयोग के फैसले का इंतजार है।


Next Story