सड़क हादसे में डॉक्टर सहित 1 मेडिकल स्टूडेंट्की मौत, 4 घायल

X
बाड़मेर जिले में घटित सड़क हादसे में डॉक्टर सहित 1 मेडिकल स्टूडेंट्की मौत हो गई। वहीं, 4 लोग घायल हो गए। जिनमें से एक की हालत गंभीर बनी है। हादसा हाइवे पर बाड़मेर मेडिकल कॉलेज के पास हुआ।
पुलिस के अनुसार, बाड़मेर जिला अस्पताल में ड्यूटी के बाद एक डॉक्टर सहित 6 मेडिकल स्टूडेंट्स कार में सवार होकर मेडिकल कॉलेज जा रहे थे। रात करीब 12 बजे मेडिकल कॉलेज से पहले बाड़मेर-जैसलमेर हाईवे पर सामने से आ रही गाड़ी ने कार को टक्कर मार दी। जिससे कार पलट गई।
हादसे में डॉक्टर अशोक और मेडिकल स्टूडेंट रमेश विश्नोई की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, इनके 4 साथी घायल हो गए। इनमें से एक को उपचार के लिए अहमदाबाद रेफर किया है। बाकी तीन युवकों का बाड़मेर के जिला अस्पताल में उपचार जारी है।
Next Story